इनेलो ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या कुछ है खास

खबरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा के लिए 21 अक्तूबर को चुनाव होने हैं, इसी कड़ी में सभी पार्टियां अपने चुनावी घोषणापत्र जारी कर रही हैं. शनिवार को इनेलो ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं. वहीं प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी ढालिया ने मेनिफेस्टो जारी किया. उनके साथ पॉलिसी प्रोग्रामिंग कमेटी के चेयरमैन एमएस मलिक मौजूद रहे. हालांकि अभय चौटाला नदारद रहे.

जानिए क्या कुछ खास है इनेलो के घोषणापत्र में:

प्रदेश किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा।

किसानों एवं छोटे व्यापारियों के 10 लाख रुपये के कर्जे माफ होंगे।

किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल पूरा और घरेलू बिल 200 यूनिट तक माफ किया जाएगा।

गरीब परिवार की लड़की की शादी में सरकार की ओर से ₹500000 का कन्यादान किया जाएगा।

बेरोजगार युवाओं को देंगे ₹15 हजार प्रतिमाह भत्ता।

बुढ़ापा सम्मान पेंशन ₹5000 दी जाएगी।

हर घर में एक नौकरी रोजगार दिया जाएगा।

35 से 60 वर्ष आयु तक गरीब महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह की दर से भत्ता दिया जाएगा।

एडहॉक तथा ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को 58 वर्ष की आयु तक नौकरी से हटाया जाएगा।

निजी कंपनियों में राज्य के युवाओं को 75% आरक्षण।

शहीद सैनिकों के परिवारों को 200 गज के प्लॉट पर दो कमरों का निर्माण।

दूसरे एसवाईएल नहर का निर्माण, दादूपुर नलवी नहर और मेवात फीडर को पुनः चालू किया जाएगा।