हरियाणा में बंद हुई AIRTEL की 3G सेवाएं, AIRTEL ने लिया बड़ा फैसला

Airtel भारती ने अपने नेटवर्क को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. एयरटेल ने हरियाणा में आज से 3जी सर्विसेज बंद कर दी है। लेकिन 2जी और 4जी सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी।

एयरटेल ने अपने सभी 3जी कस्टमर को एक SMS भेजा था कि एयरटेल 4जी सर्विसेज लेने के लिए अपने हैंडसेट एवं अपने सिम कार्ड अपग्रेड करवा लें।

बता दें कि हरियाणा में 3जी स्पेक्ट्रम जो 2100 मेगा हर्ट पर चल रहा था। अब उस पर 4जी-एलटीई की सर्विसेज, पहले से चल रही 2300 मेगा हर्ट जिसे टाइम डिवीजन एलटीई कहा जाता है। इसके अलावा 1800 मेगाहर्ट एफडी एलटीई हाई वोल्टी सर्विसेज मिलेगी।