उपचुनाव में भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं डीसी सिरमौर- कुलदीप राठौर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बड़ा बयान दिया है. सिरमौर के उपायुक्त पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि डीसी सिरमौर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और उन्हें तत्काल उपायुक्त पद से हटाया जाए. इसके साथ ही कांग्रेस ने डीसी सिरमौर की शिकायत भी चुनाव आयोग से की है. शिमला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल व मंत्री महेंद्र सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. राठौर ने कहा कि उपचुनाव प्रचार में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल दूर रहकर पद की गरिमा को बनाए रखें. कुलदीप सिंह ने कहा कि बागवानी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बेलगाम होकर कार्य कर रहे हैं और चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा उपचुनाव प्रचार में बिंदल और महेंद्र दिखाई देंगे तो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर कड़ा विरोध करेंगे.