जियो पर फ्री नहीं रही कॉलिंग अब करवाना होगा अलग रीचार्ज, जानिए वजह

ख़बरें अभी तक । रिलायंस जियो से बाकी टेलिकॉम नेटवर्क्स पर कॉलिंग अब फ्री नहीं रही और इससे जुड़ा बड़ा अनाउंसमेंट कंपनी की ओर से किया गया है। जियो यूजर्स को बाकी नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए अब 6 पैसा प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। जियो की ओर से अब तक यूजर्स को डेटा के लिए ही रीचार्ज करवाना होता था, जिसमें एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग यूजर्स को फ्री में मिलती थी। अब जियो से बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए आपको अलग से IUC टॉप-अप रीचार्ज करवाना होगा। जियो की अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री क्यों नहीं रही और आप पर इसका क्या असर पड़ेगा, इसके लिए कुछ बातें समझना जरूरी है।इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज या आईयूसी ही जियो की कॉलिंग सभी नेटवर्क्स के साथ फ्री न रहने की वजह बनी है। दरअसल, एक टेलिकॉम नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ट्राई की ओर से तय किए गए एक शुल्क का भुगतान कंपनियों को करना पड़ता है। जिस नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल की जाती है, उसे दूसरे नेटवर्क को यह आईयूसी फीस देनी पड़ती है। उदाहरण के लिए अगर एयरटेल कस्टमर ने किसी जियो कस्टमर को कॉल किया है, तो एयरटेल जियो को इसके लिए आईयूसी चार्ज देगा। वहीं, जियो यूजर की ओर से एयरटेल के नंबर पर आउटगोइंग कॉल की स्थिति में जियो भी एयरटेल को आईयूसी चार्ज का भुगतान करेगा।