चूड़धार के जंगलों में रास्ता नहीं भूलेंगे लोग, पुलिस ने हर 500 मीटर पर लगाए साइन बोर्ड

ख़बरें अभी तक । चूड़धार के जंगलों में बार- बार हो रहे हादसों को लेकर सिरमौर पुलिस ने एक बेहतरीन कार्य किया है. जिला पुलिस ने चुड़धार को जाने वाले रास्तें में जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए है. बता दें कि अधिकतर लोग चूड़धार की यात्रा करने के दौरान रास्ता भटक जाते है. इससे सबब लेते हुए पुलिस ने अब रास्तों में साईन बोर्ड लगा दिए है. त्येक 500 मीटर के बाद एक साइन बोर्ड लगाया गया है। जिसमें दर्शाया गया है कि यह रास्ता किस क्षेत्र की ओर जाता है. किसी में दर्शाया गया है कि आप गलत दिशा में जा रहे हैं. साइन बोर्डों को लगाने का काम शनिवार से शुरू हुआ, जोकि मंगलवार को पूरा किया गया. हर साल हजारों की संख्या में लोग चूड़धार की यात्रा करते है. अधिकतर लोग सिरमौर जिला के नौहराधार से इस यात्रा को शुरू करते है. पिछले एक दो सालों में चूड़धार के जंगलों में रास्ता भटकने के मामले काफी बढ़े है. देश के अन्य राज्यों से आने वाले यात्री अकसर रास्ता भटक जाते है. लोगों के रास्ता भटकने के बाद पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चूड़धार के जंगलों में लोग रास्ता न भूले इसके लिए सिरमौर पुलिस ने अब रास्तें में यह साइन बोर्ड लगाए है.