भाखड़ा नहर में एक पुलिस मुलाजिम की तैरती मिली लाश

खबरें अभी तक। आज भाखड़ा नहर से एक पुलिस मुलाजिम की तैरती हुई लाश को जब नहर के किनारे बैठे गोताखोरों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दी लेकिन ढाई घंटे तक पुलिस इसी में उलझी रही के जिस स्थान पर लाश मिली है। वह स्थान किस थाने के अंतर्गत पड़ता है । हालांकि डीएसपी के पहुंचने पर पौने 3 घंटे के बाद सिंघ थाना पुलिस की ओर से लाश को बाहर निकाल कर कार्रवाई की गई।

जब डीएसपी रवि कुमार से पूछा गया कि ढाई घंटे से यही फैसला नहीं हो रहा कि किसके क्षेत्र में लाश मिली है तो डी इस पी साहब ने कहा कि लाश को नहर से निकाल कर कार्रवाई कर रहे हैं और बाद में जिस के क्षेत्र में होगी ट्रांसफर कर दी जाएगी।

लाश की पहचान प्रकाश कुमार नाम के हवलदार से हुई है जो रोपड़ जिले के भारतगढ़ इलाके के गांव बड़ा पिंड का रहने वाला बताया जा रहा है तथा रोपड़ जिले के ही मोरिंडा थाने में तैनात था। परिजनों के मुताबिक वह दिमागी तौर पर परेशान रहता था।