HP: शिमला में चिट्टे के दो मामले आए सामने, 3 युवक गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। राजधानी शिमला में चिट्टे के दो मामले सामने आए है, जिसमें तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 85 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने 99 हजार रुपये भी पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार, ठियोग से आगे कुमारसैन के किंगल में पुलिस ने कार सवार दो युवकों से 84 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

वहीं, ठियोग में युवक से एक ग्राम चिट्टे और 99 हजार नगद पकड़े गए हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। शिमला पुलिस के अनुसार, सोमवार रात कुमारसैन के पास किंगल में कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार की फ्यूल पाइप से इस दौरान एक प्लास्टिक की थैली चिपकी हुई मिली। जांच में पता चला कि इसमें चिट्टा है।

इसके बाद पुलिस ने लूहरी, आनी और शिमला के कांदल गांव, ननखड़ी के दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में पुलिस ने फागू के पास नाके के दौरान कार सवार युवक से डेढ़ ग्राम चिट्‌टा, नशे की गोलियां और 99 हजार 140 रुपए पकड़े। युवक ठियोग के शिरगुल गांव का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।