अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर हुई पैसों की बारिश, महज 6 दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये

खबरें अभी तक। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की अगुवाई में ई-टेलर्स (इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन के जरिए खुदरा सामान बेचने वाला) ने 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर के बीच सिर्फ 6 दिनों में लगभग 21,335 करोड़ रुपये की बिक्री की है.  बेंगलुरु की रिसर्च कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इन 6 दिनों की बिक्री में वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart और Amazon की हिस्सेदारी 90 फीसदी रही, यानी की इन दोनों ही कंपनियों ने ही लगभग 18 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा बिक्री की है.

त्योहारी के इन सीजन में बढ़ती बिक्री को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली तक सिर्फ Amazon और Flipkart की Online Shopping ही छह अरब डॉलर (42,671 करोड़ रुपये) तक जा सकती है.

रेडसीयर कंसल्टिंग के CEO अनिल कुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कहा की, ‘चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद त्योहारी सीजन के पहले दौर में रिकॉर्ड तीन अरब डॉलर की खरीदारी हुई है, जिससे ऑनलाइन खरीदारी के प्रति उपभोक्ताओं में तेजी के रुझान का संकेत मिलता है.’

दामों के हिसाब से Flipkart फेस्ट‍िव सीजन 62 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इस बिक्री का लीडर बना हुआ है. उसकी सहयोगी कंपनियों  Myntra और Jabong को भी मिला लें तो कुल हिस्सेदारी 63 फीसदी हो सकती है.

रेडसीयर की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मोबाइल सहित सभी कैटेगिरी में बेहतर प्रदर्शन की वजह से Flipkart अगुआ बनी हुई है. यह बेहतरीन कीमत, बढ़िया ईएमआई विकल्प और चयन में विविधता की वजह से है, जिनको ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए जबरदस्त मार्केटिंग भी की गई है.’

मूल्य के हिसाब से Amazon की बिक्री में 22 फीसदी की बढ़त हुई है. हालांकि वॉल्यूम यानी मात्रा के हिसाब से इसकी बिक्री में 30 फीसदी की बढ़त हुई है. हालांकि Amazon ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है. Amazon के प्रवक्ता का दावा है, ‘ग्रेट इंडिया फेस्ट‍िवल (28 सितंबर से 4 अक्टूबर) के दौरान ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर्स में Amazon की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 51 फीसदी रही. ऑर्डर में हिस्सेदारी 42 फीसदी और वैल्यू में हिस्सेदारी 45 फीसदी रही.’

बताया जा रहा है की , फेस्ट‍िव सीजन में मूल्य के हिसाब से 55 फीसदी से सबसे ज्यादा मोबाइल की बिक्री सबसे आगे रही है. इस साल छोटे शहरों और कस्बों से ज्यादा मांग आने के कारण मोबाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन उत्पाद और बड़े अप्लायंसेज की खूब बिक्री हो रही  है.