बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया कोठीपुरा में बन रहे एम्स साईट का दौरा

ख़बरें अभी तक। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिनों तक हिमाचल प्रवास पर हैं। दौरे के  दूसरे दिन नड्डा ने बिलासपुर के कोठीपुरा में बनने जा रहे प्रदेश के पहले बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स का दौरा किया। नड्डा ने एम्स निर्माण कर रही नागार्जुन कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और साईट पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

अगले साल तक ओपीडी शुरू करने का दावा

नड्डा ने एम्स के मौजूदा कार्यों को लेकर अपना संतोष व्यक्त किया और निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। नड्डा ने निर्माणाधीन एम्स में अगले वर्ष तक ओपीडी भी शुरू करने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ थे।

जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजैक्ट है एम्स 

बता दें कि प्रदेश का पहला एम्स संस्थान बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन है। जिस पर 1351 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। बतौर स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश को यह तोहफा दिया था और अब यह उनका ड्रीम प्रोजैक्ट होने के कारण इसके निर्माण में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। एम्स को 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।