रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू घाटी में बर्फबारी, बर्फ के बीच फंसे कई वाहन

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के पहाड़ो पर सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को कुल्लू घाटी में मौसम खराब होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रोहतांग समेत कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति की चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं. बर्फबारी होने की वजह से पूरे हिमाचल में ठंड का कहर अब बढ़ने लगा है. रोहतांग दर्रा में इस सर्दी की सबसे अधिक 30 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. दर्रा में सोमवार सुबह से निगम की बसों समेत तेल के टैंकर, राशन से भरे ट्रक और छोटे वाहन फंस गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.