पीएम मोदी हरियाणा में प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार, प्रदेश भर में करेंगे 4 रैलियां

ख़बरें अभी तक: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली और अब पार्टी के सबसे बड़े योद्धा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी समर में उतरने को तैयार हैं। हरियाणा चुनाव  के लिए प्रधानमंत्री मोदी कुल चार रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने दिग्गज स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम का शेयडूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चार रैलियां करेंगे। पहली रैली 14 अक्टूबर को बल्लभगढ, दूसरी-तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी और दोपहर बाद थानेसर में होगी। जबकि चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी। पीएम की चारों रैलियों के माध्यम से पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हरियाणा में रैलियां करेंगे।