सीएम मनोहर लाल ने करनाल से की चुनाव प्रचार की शुरूआत, अशोक तंवर के इस्तीफे पर कही ये बात

ख़बरें अभी तक।  हरियाणा विधानसभा चुनाव के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से चुनावी प्रचार कि शुरुआत कर दी है। मॉडल टाउन गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद ले कर चुनाव प्रचार की शुरूआत की।

मनोहर लाल ने बीजेपी चुनावी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनावी प्रचार के बारे में जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज से चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी गई है, जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता स्टार प्रचारक बन कर भाग लेंगे।

वही कांग्रेस से अशोक तंवर के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जैसा कांग्रेस का हाल है वह सभी को पता है।जिस कारण तंवर ने इस्तीफा दिया, यह नई बात नही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस में बिना पैसों के कुछ नहीं होता। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है, जिस कारण कांग्रेस की यह हालत हुई है। लोग समझ गए हैं कि हमें इस प्रकार की पार्टी में नहीं रहना चाहिए था।