डीएम का प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का वीडियो हो रहा वायरल

ख़बरें अभी तक। यूपी के बुलंदशहर के प्राथमिक विद्यालय बिलसूरी में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता परखने पहुंचे जिलाधिकारी ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया। कई बच्चों से पहाड़ा, गुणा, भाग संबंधी प्रश्न करते हुए स्वयं चोक लेकर ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बताया और बच्चों से भी लिखवाकर देखा। डीएम का प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज विकास खण्ड सिकन्द्राबाद के प्राथमिक विद्यालय बिलसूरी का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों से सीधे रूबरू होते हुए पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया, कई बच्चों से पहाड़ा, गुणा, भाग संबंधी प्रश्न करते हुए स्वयं चोक लेकर ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बताया और बच्चों से भी लिखवाकर देखा। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में शौचालयों के ऊपर पानी की टंकी लगवाने के लिए ग्राम सभा निधि से निर्देश दिये। हेण्ड पंप द्वारा कम पानी आने की समस्या पर ठीक कराने के निर्देश दिये।