हरियाणा में कांग्रेस में आपसी घमासान पर विज का तंज

खबरें अभी तक। अनिल विज ने कहा की हुड्डा शैलजा के नए गठबंधन में कोई फैसला नहीं हो सकता , इनकी आपस में राय ही नहीं मिलती। इन दोनों के विचार पूर्व पश्चिम की तरह, ऐसे में कैसे करेंगे यह कैंडिडेट्स की घोषणा।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में टिकटों को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा है।  विज ने कहा की हुड्डा और शैलजा के नए गठबंधन में इनकी आपस में राय ही नहीं मिलती , ऐसे में ये टिकटों का फैसला क्या करेंगे।  विज ने कहा हुड्डा ने जो भी घोषणाएं की मेनिफेस्टो कमिटी की चेयर परसन ने उन्हें मना कर दिया।

विज ने कहा ऐसे ही धारा 370 को ख़त्म करने का विरोध करके शैलजा ने देश के साथ गद्दारी की वहीं हुड्डा ने इसे हटाने का स्वागत किया , विज ने कहा की ऐसे में दोनों की विचारधारा में पूर्व पश्चिम का अंतर है ये कैंडिडेट्स का निर्णय कैसे कर लेंगे।