ईरान को नहीं रोका तो पूरी दुनिया में तबाही, सऊदी प्रिंस ने दी धमकी

ख़बरें अभी तक । दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के बाद सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़े तनाव के बीच सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पहली बार इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान को नहीं रोका गया तो युद्ध होगा और पूरी दुनिया प्रभावित हो जाएगी.सऊदी प्रिंस की धमकी, ईरान को नहीं रोका तो पूरी दुनिया में तबाही दरअसल, एक अमेरिकी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमला कर ईरान की तरफ से ही पहले युद्ध शुरुआत की गई है. लेकिन वे शान्ति चाहते हैं. क्योंकि अगर युद्ध हुआ तो पूरी दुनिया में तेल के दाम बेतहाशा बढ़ेंगे और इसका प्रभाव वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.