बिहार में बाढ़ का कहर, 40 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर के 16 जिलें बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के कारण अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राजधानी पटना सहित कई इलाके जलमग्न हैं. केंद्र सरकार द्वारा राहत एंव बचाव कार्य के लिए दो हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाएं गए हैं.

वहीं एनडीआरएफ प्रशासन के अलावा एयरफोर्स भी बचाव और राहत कार्य में जुटा हुआ है. बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में आई बाढ़ को लेकर बातचीत की थी और हर संभव मदद का भरोसा दिया था. पटना के अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, भागलपुर और नालंदा समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं.