गंदगियों से जनजीवन अस्त व्यस्त होने से लोगों में फूटा गुस्सा,रोड किया जाम

खबरें अभी तक। अलीगढ़ थाना क्वार्सी क्षेत्र जमालपुर पुल के नीचे लोगों ने लगाया जाम लोगों का कहना है कि यहां की गंदगी से लोग बीमार हो रहे है। और मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी से लोग ग्रस्त है। एक की मौत भी हो गई है हमारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। क्षेत्रीय सांसद, विधायक, मेयर सहित सरकारी कार्यालयों में शिकायत करने के बाबजूद आज तक नहीं हो सका गंदगी का निस्तारण इसी को लेकर स्थानीय निवासियों में गुस्सा फूट पड़ा और रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही ACM 2 और पुलिस प्रशासन पहुंच गया लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया और लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का निवारण जल्दी से जल्दी निस्तारण होगा। वहीं ACM2 प्रवीण यादव को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की गई।

वहीं लोगों ने कहा यहां पर कोई भी विधायक या सांसद या मेयर झांकने नहीं आता है। सिर्फ वोट मांगने तो आते हैं लेकिन यहां की साफ-सफाई और विकास के नाम पर जीरो दिखाई देते है। करीब 15 सालों से जीवन हो रहा है अस्त व्यस्त हो है। वहीं आमजन को हो रही है परेशानी जिससे बीमारियों ने अपना घर कर लिया है। सरकार के सपनों को अधिकारी दिखा रहे है ठेंगा यही वजह है कि आज आमजन मानस परेशान हो रहा है। सवाल सिर्फ इतना है कि क्या ऐसे सरकारी नुमाइंदों पर सरकार क्या कार्यवाही कर पाती है। क्या ऐसे ही आमजन मानस बीमारियों का शिकार होता रहेगा।