आर्थिक मंदी को लेकर शिमला में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

खबरें अभी तक। आर्थिक मंदी को लेकर शिमला में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन, केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को मंदी के लिए ठहराया जिम्मेदार ,जीएसटी और नोटबंधि मोदी सरकार ने देश के आर्थिक ढांचे को किया ध्वस्त। भविष्य में केंद्र के साथ राज्यों में भी सरकार बनाने का रजनी पाटिल ने किया दावा।

देश में चल रही आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस आज देश भर धरना प्रदर्शन और सम्मलेन कर रही है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने भी प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल की अध्यक्षता में राज्यपाल बंडारू दंतात्रेय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। रजनी पाटिल ने कहा कि जीडीपी 5 फीसदी से नीचे आ गयी है रोजगार छीन रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है। रूपया डॉलर के मुकाबले हर दिन गिरता जा रहा है और केंद्र सरकार लोगों को गुमराह करने में लगी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जीएसटी ,नोटबंदी और गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज देश मंदी की मार झेल रहा है। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को लागू करने कि मांग कि है जिससे देश के हालात सुधर सके।