कुल्लू में स्कूली छात्रों संग एनएचपीसी ने निकाली स्वच्छता रैली

ख़बरें अभी तक: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एनएचपीसी द्वारा स्कूली छात्रों संग मिलकर स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन किया। जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एनएचपीपी चरण 2 द्वारा शुरू की गई स्वच्छता रैली को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत पार्वती प्रोजेक्ट के मुख्य महाप्रबंधक आरके जायसवाल ने स्वच्छता अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ढालपुर ग्राउंड से सैकड़ों स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक आरके जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि तन की स्वच्छता पर्यावरण की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता जरूरी है। तन-मन आत्मा को स्वच्छ रखें, ताकि आनंदित जीवन जी सकें।