प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की मुहिम, चार रुपये सस्ता मिलेगा मदर डेयरी का टोकन वाला दूध

ख़बरें अभी तक। प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की मुहिम में हिस्सा लेते हुए मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं से पैकेट वाले दूध की बजाय टोकन वाला दूध खरीदने की अपील की है। मदर डेयरी टोकन वाला दूध पैकेट वाले दूध की तुलना में 4 रुपये प्रति लीटर कम पर उपलब्ध कराएगी।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी का कहना है कि कंपनी टोकन वाले दूध की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाएगी और हर घर तक सक्रिय आपूर्ति को सुनिश्चित कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के निवासियों द्वारा रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने में योगदान देगी।

मदर डेयरी ने टोकन वाले दूध की मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को 10 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया है। अब बड़ी संख्या में लोग वेंडिंग मशीनों से लाभान्वित होंगे, ऐसे में इस नकद प्रोत्साहन से उपभोक्ताओं को सालाना 140 करोड़ का लाभ होगा।