मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा 

खबरें अभी तक। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी के विवादित बयान से बिफरे खण्डवा जिले के पटवारियों ने मंत्री के खिलाफ रैली निकाली जमकर नारे बाजी की और प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

गुस्साए पटवारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर मंत्री ने जल्द माफी नहीं मांगी तो सूबे के पटवारी 3 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा खण्डवा के बैनर तले जिले भर के पटवारी जिला मुख्यालय खण्डवा में एकत्रित हुए, यहां वे एक रैली के रूप में मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार प्रताप अवास्या को सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इंदौर की राउ तहसील के ग्राम रंगवासा में आयोजित “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए मंत्री ने पटवारियों को सौ फीसदी रिश्वतखोर बताया, जिसकी पटवारी संघ घोर निंदा करता है। पटवारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर तीन दिन में मंत्री ने माफी नही मांगी तो 3 अक्टूबर से सूबे में पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।