बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट की जारी, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

ख़बरें अभी तक। बीजेपी की दिल्ली में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशियों के नामों पर लगाई मुहर, करनाल से सीएम मनोहर लाल लड़ेंगे चुनाव, तो टोहाना से सुभाष बराला लड़ेंगे चुनाव, वहीं पंचकूला से ज्ञान चंद गुप्ता लड़ेंगे चुनाव। बबीता फोगाट दादरी से लड़ेंगीं चुनाव, नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव लड़ेंगे चुनाव।वहीं अंबाला कैंट से अनिल विज लड़ेंगे चुनाव और और अंबाला सिटी से असीम गोयल लड़ेंगे चुनाव। जुलाना से परमिंदर ढुल लड़ेंगे चुनाव। कलानौर से राम अवतार, अटेली से सीताराम यादव, सोहना से संजय सिंह, पिहोवा से संदीप सिंह, बरोदा से योगेश्वर दत्त, लोहारु से जेपी दलाल, जींद से कृष्ण मिड्ढा, उचाना से प्रेमलता, नरवाना से संतोष ढांडा, रतिया से लक्ष्मण, कालांवाली से बलकौर सिंह, डबवाली से आदित्य देवीलाल लड़ेंगे चुनाव।कालका से लतिका शर्मा लड़ेंगीं चुनाव। झज्जर से डॉ. राकेश कुमार, बेरी से विक्रम काद्यान, बादली से ओमप्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, कलायत से कमलेश, कैथल से लीला राम गुर्जर, पुंडरी से एडवोकेट वेदपाल, घरौंडा से हरविंदर कल्याण, असंध से सरदार बख्शीश सिंह, पानीपत ग्रामीण  से महीपाल ढांडा, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, सोनीपत से कविता जैन लड़ेगीं चुनाव।