हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने 78 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, 12 सीटों के लिए फैसला अभी बाकी

ख़बरें अभी तक: हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है. दिल्ली में बीजेपी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पहली लिस्ट में 78 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जहां एक तरफ नए चहरों को टिकट दिया है वहीं दूसरी और बीजेपी ने कई बड़े नेताओं की टिकट को काटा है. जबकि अभी बीजेपी ने 12 अन्य सीटों के लिए नाम जारी नहीं किए है. बताया जा रहा है कि जल्द ही अन्य सीटों पर भी बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है.

इन 12 सीटों पर फैसला होना बाकी

नारायणगढ़, पानीपत, गन्नौर, खरखौदा, फतेहबाद, आदमपुर, तोशाम, महम, कोसली, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल

इन नेताओं का कटा टिकट 

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल , डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ,मुलाना से विधायक संतोष सरवान ,पटौदी से बिमला चौधरी ,बादशाहपुर से राव नरबीर, गुहला से कुलवंत बाजीगर , सोहना से तेजपाल तंवर ,रादौर से श्याम सिंह राणा .