विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका

खबरें अभी तक। नरवाना नगर परिषद के प्रधान व उप प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। नगर परिषद में एसडीएम जयदीप की अध्यक्षता में प्रस्ताव के पक्ष में 16 पार्षदों ने मत डाला। जबकि 7 पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। वोटिंग के बाद सभी 16 पार्षदों ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए जल्द ही नए प्रधान व उप प्रधान के पद के लिए चुनाव करवाने की बात कहीं। इस कुर्सी को गिराने के लिए कांग्रेस व इनेलो पार्षदों ने मिलकर बीजेपी को विधानसभा चुनाव से पहले करारा झटका दे दिया।

16 पार्षदों ने एकजुट होकर प्रधान छवि बसंल व उपप्रधान अजमेर श्योकद के खिलाफ शहर में भेद भाव से विकास कार्य के आरोप लगाते हुए डीसी को ज्ञापन देकर दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग की थी।  डीसी ने एसडीएम को 30 सितम्बर को पार्षदों की बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव का फैसला करने के निर्देश दिए थे।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस. के चौहान ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया है। नियमों की पालना करते हुए प्रधान व उप प्रधान के खिलाफ 16 पार्षद ने मत देकर अविश्वास पारित हो गया ।