पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं, इंडस्ट्रियल समिट कार्यक्रम के दौरान बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह

ख़बरें अभी तक। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने आज हरिद्वार में इंडस्ट्रियल समिट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र, दिल्ली, एनसीआर, कर्नाटक, हरियाणा, ओडिशा व चंडीगढ़ के 45 से अधिक एक्जीबीटर्स पहुंचे हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समिट के माध्यम निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने उद्यमियों के लिए प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम बनाने की बात भी कही।