देहरादून में कांग्रेस नेताओं ने रामदेव का पुतला फूंक कर विरोध जताया

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस और योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर आमने-सामने हैं। बाबा रामदेव के बयान पर भड़के कांग्रेसियों ने रामदेव का पुतला दहन कर विरोध जताया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा रामदेव को अगर सियासत करनी हैं तो पूरी तरह से सियासत ही करें।

उत्तराखंड में सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेसियों ने रामदेव के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया। राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस नेताओं ने रामदेव का पुतला फूंक कर विरोध जताया। आपको बता दें कि योग गुरू रामदेव ने पिछले दिनों कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बाबा रामदेव ने कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिंदा रहें। रामदेव ने कहा कि पी. चिदंबरम ने साजिश के तहत अमित शाह को जेल भिजवाया था और चिदंबरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फांसी लगवाना चाहते थे। योग गुरू रामदेव द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद से कांग्रेसी नेता काफी नाराज़ हैं।