नालंदा में होगी रोलर स्केट बास्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता

खबरें अभी तक। रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जींद रोड स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में करीब 18 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। यह जानकारी फेडरेशन के सचिव उमेश कुमार ने स्कूल में संवाददाताओं से बातचीत में दी।

उमेश कुमार ने बताया कि रोलर स्केट बॉस्केटबॉल खेल स्केटिंग की तरफ खेला जाता है। फेडरेशन ने तीन साल पहले इस खेल को शुरू किया था। इस बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता गोहाना के नालंदा स्कूल में 5 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 18 राज्यों से करीब पांच सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त व जगराज साहनी करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण मलिक, फेडरेशन की प्रबंधन कमेटी के सदस्य सतीश सैनी, गोपाल दास, प्रदीप सैनी आदि मौजूद रहे।