सीएम योगी के लखनऊ बुलावे को एएमयू के कश्मीरी छात्रों की ‘ना’

खबरें अभी तक। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कश्मीरी छात्रों को भेजे गए वार्ता के प्रस्ताव को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों ने सिरे से नकार दिया है। छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि केंद्र से अगर न्योता आता तो सोच सकते थे। लेकिन यूपी सीएम के न्योते का कोई मतलब नहीं है। आगामी 28 सितंबर को सीएम योगी ने कश्मीरी छात्रों से वार्ता का रखा है प्रस्ताव,, जिला प्रशासन छात्रों को लखनऊ लेकर जाएगा।

कश्मीर में धारा 370 व 35 ए को हटाने के बाद नाराज चल रहे कश्मीरी छात्रों को लखनऊ बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवाद करेंगे, इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थानों पर अध्ययन कर रहे कश्मीरी छात्रों से संवाद कर उनकी समस्या को जानकर उचित निराकरण का आश्वासन देंगे, वहीं कश्मीरी छात्रों का कहना है कश्मीर के हालात बहुत ज्यादा खराब है यहां तक कि हम अपने परिजनों से बात नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में वार्ता करने से पहले इन्हें हालात सामान्य करने को प्राथमिकता देनी चाहिए,छात्र नेता सज्जाद सुभान राथर का कहना है की उनके पास अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंतजामियां की तरफ से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है हालांकि मीडिया के जरिए उन्हें इस बात की जानकारी हुई है।