ताऊ देवीलाल की जयंति पर ओपी चौटाला ने किए बड़े वायदे, सरकार बनने पर करेंगे ये बड़े काम

कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंति पर इनेलो ने बड़ी रैली की है. रैली में मंच पर बड़े नेता पहुंचे. वहीं पूर्व सीएम ओपी चौटाला भी मंच पर मौजूद रहे जिन्होंने जनता को संबोधित किया. वहीं अभय चौटाला ने भी लोगों को संबोधित किया.

रैली में मंच से बड़े-बड़े वायदे किये गए. चार बार राज्‍य के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला और विपक्ष के पूर्व नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस पर हमलावर होते हुए प्रदेश की जनता से जमकर वादे किए और नए हरियाणा की तस्वीर दिखाई। इनेलो ने प्रत्येक किसान, दुकानदार और कामगार व्यक्तियों के तमाम कर्जे माफ करने का बड़ा ऐलान किया है

इनेलो के सत्ता में आने पर हर बेटी को उनके विवाह में पांच लाख रुपये का शगुन दिया जाएगा। किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी तथा हरियाणा के युवाओं को प्रदेश में स्थापित उद्योगों और संस्थानों में 75 फीसद रोजगार दिए जाएंगे