रेफरेंडम 2020 हो या कोई और किसी को भी पंजाब का माहौल बिगाड़ने नही दिया जाएगा-डीजीपी दिनकर गुप्ता

खबरें अभी तक। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। चाहे रेफरेंडम 2020 हो या कोई और किसी को भी पंजाब का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोहला साहिब से गिरफ्तार केजीफ के आतंकी स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे। जिन्हें काबू किया गया है। विदेशों से फंडिंग कर पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए कोशिश करने वाले करीब 25 मोड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि पंजाब की जेलों में बंद बड़े अपराधियों की ओर से लोगों को बहकाया जा रहा है। जेलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर पंजाब पुलिस अपना काम कर रही है।

डीजीपी ने दावा किया कि पंजाब में गैंगस्टर कल्चर खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि दरों के जरिये पाकिस्तान से ड्रोन के जृट हथियार भेजने के मामले की जांच की जा रही है। लेकिन यह पंजाब और हिंदुस्तान के ये भी खतरा हो सकता है। इसीलिए इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। रेफरेंडम 2020 के बारे में डीजीपी ने कहा कि रेफरेंडम 2020 को पंजाब में लोग तरजीह नहीं दे रहे। नशे के बारे में डीजीपी ने कहा कि पंजाब में नशे की समस्या काफी हद तक खत्म हो चुकी है।