डोनाल्ड ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, ‘मोदी हैं फादर ऑफ इंडिया’

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर खुले मन से बातचीत की और साफ-साफ अपना पक्ष रखा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को सुलझाएंगे. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आतंकवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि,, उन्होंने सख्त और स्पष्ट संदेश दिया था.

इसी दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताया. यही नहीं ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत में रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं. बता दें एलविस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और एक्टर थे.