होटलों में जीएसटी रेट कम होने से पहाड़ी इलाकों में बढ़ेंगी अब पर्यटन की सम्भावनायें

खबरें अभी तक। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वित् मंत्रालय द्वारा जीएसटी रेट में कमी करने के फैसलों को एतिहासिक करार दिया है। उन्होंने बताया कि देश में स्थापित उद्योगों पर लगने वाले कॉर्पोरेट टैक्स को 34.9 प्रतिशत से कम कर 25 प्रतिशत करने और नए उद्योगों के निवेश पर 17 प्रतिशत टैक्स रेट निर्धारित किया गया है जिससे अब  देश में नए उद्योग स्थापित किये जायेंगे और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही होटलों के कमरों पर भी जीएसटी रेट कम किये गए है अब एक हजार रूपए तक के कमरों पर नो जीएसटी यानि कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा जबकि एक हजार से 10,000 रूपए तक के कमरों  पर 12 प्रतिशत व 10,000 से अधिक के कमरों पर 18 प्रतिशत जीएसटी रेट तय किया गया है जो की पहले 28 प्रतिशत था।  होटलों में जीएसटी रेट कम होने से पहाड़ी इलाकों में पर्यटन की सम्भावनाये भी बढ़ेंगी।

बता दें कि केंद्रीय वित मंत्री अनुराग ठाकुर अपने एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर आये थे जहां उन्होने जनता से मुलाकात की थी।