देश भर में मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन सप्ताह, टूरिज्म के छात्रों को दी जा रही नई जानकारियां

ख़बरें अभी तक: देश भर में इस समय विश्व पर्यटन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिलासपुर कॉलेज में टूरिज्म को पढ़ने  करने वाले स्टूडैंटस को प्रतिदिन टूरिज्म की नई नई विधाओं से परिचित करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्टूडैंटस के लिए आर्युवेद का पर्यटन में योगदान विषय पर एक सैमिनार करवाया गया। जिसमें टूरिज्म विषय के स्नातक छात्र व छात्राओं ने नए गुर सीखे।

बच्चों को जहां पर्यटन विकास के लिये आर्युवेद के महत्व की बारीकियों को समझाया गया वहीं उन्हे अपने जीवन में भी आर्युवेद को अपनाने की सलाह दी गई। वहीं कॉलेज समन्वयक पुनीत ने बताया कि विश्व पर्यटन सप्ताह के अवसर पर टूरिज्म स्टडीज के स्टूडैंटस को प्रतिदिन नये विषयों की जानकारी दी जा रही है जिससे टूरिज्म विषय पर उनकी पकड़ बन सके। उनहोने बताया कि इस दौरान उन्हे जिला के विभिन्न पयर्टन स्थलों का भी का भी भ्रमण करवाया जायेगा।