हिमाचल में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश, इन जिलों में यलो अर्लट जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.बताया जा रहा है कि प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. विभाग की ओर से मंगलवार को जारी ताजा पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी है. विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में 30 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. बारिश होने के साथ ही अब प्रदेश में मौसम ठंडा हो जाएगा. शिमला में पहले की बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने अंत में मानसून प्रदेश से विदा हो सकता है.