सेब की फसल पर ओलावृष्टि की मार, करीब 20 करोड़ आंका जा रहा नुकसान

ख़बरें अभी तक।  तीन रोज पूर्व हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला के ठियोग विधानसभा हल्के के दर्जनों ग़ांव में हुई ओलावृष्टि से बागवानो के सपने चकनाचूर हो गए है। इस ओलाबृष्टि से करीब 7 हजार बीघा क्षेत्र में सेब की फसल प्रभावित हुई है। अनुमान के मुताबिक करीब 20 करोड की सेब की फलस का नुकसान इस ओलावृष्टि के कारण हुआ है।

ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि ओलावृष्टि के कारण बगवानों को इतना नुकसान झेलना पड़ा है। सरकारी स्तर पर अभी तक नुकसानी के आकलन और मुआवजे की व्यवस्था नहीं की है। बगवानों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सरकारी मदद मुहैया करवाई जाएगी।