प्याज के दामों ने लोगों को फिर रुलाया, 80 से 50 रुपए Kg तक बिक रहा प्याज

ख़बरें अभी तक। देश के कई हिस्सों में एक बार फिर प्याज के दामों ने लोगों को रुला दिया है। दिल्ली से लेकर गुरुग्राम और देहरादून तक के बाजारों में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इसके अवाला मुंबई, नवी मुंबई, हैदराबाद, कोलकता, पटना, बेंगलुरु, तमिलनाडु, अहमदाबाद में प्याज के दाम आसमान छु रहे है। जिससे एक बार फिर आम जनता में रोष है और विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।

जहां एक तरफ देहरादून में प्याज 70 रुपये प्रति Kg. बिक रहा है वहीं दिल्ली में 60 से 80 रुपये प्रति Kg.प्याज बिक रहा है और गुरुग्राम में 80 रुपये प्रति Kg., कोलकाता में 70 रुपये प्रति Kg. पटना में भी 70 रुपये प्रति Kg. प्याज बिक रहा है। बेंगलुरु में प्याज 60 रुपये प्रति Kg. बिक रहा है। बता दें कि इस बार कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर प्याज की फसल भी बर्बाद हो गई। नतीजा मंडियों में सप्लाई कम हो गया और कीमतें खरीदारों को रुलाने लगीं हैं।