गाजीपुर: बाढ़ से घिरे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF की टीम

ख़बरें अभी तक: प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों गंगा उफान पर हैं जिसके चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है । ऐसे में गाजीपुर भी इन दिनों बाढ़ से प्रभावित  हो पांच तहसील सदर, सैदपुर, जमानियां, सेवराई और मोहम्मदाबाद हो चुका है। इस तहसीलों के तकरीबन दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है। दरअसल गंगा खतरे निशान 63.105 को पार कर 63.870मीटर के ऊपर बह रही है। गंगा में अभी भी लगातार 1 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। गंगा में लगातार हो रहे बढ़ाव को देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है। बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली है। बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाने के लिए अब एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मोर्चा संभालने पहुच चुकी है।

बता दें कि गाजीपुर के रेवतीपुर ब्लाक के दर्जनों गांव जिसमें नसीरपुर, बीरउपुर, हसनपुरा, नकदिलपुर समेत इसके आसपास के बाड और दियारे में रहने वाले लोग को बाढ़ से घिर चुके हैं। उनको निकालने के प्रयास में लगी हुई है। बावजूद इसके बहुत सारे ऐसे भी ग्रामीण हैं । जो अपने पशुओं, अनाज और खेती के मोह में आज भी बाढ़ से घिरा होने के बाद भी उसे बाहर आने से इनकार कर रहे हैं।जनपद गाजीपुर जिसका मोहम्दाबाद जमानिया सेवराई और सैदपुर बाढ़ प्रभावित तहसीलों में शुमार है लेकिन मौजूदा समय में सेवराई तहसील के रेवतीपुर ब्लाक का दर्जनों गांव बाढ़ से घिर चुका है।