पहले नवरात्र को जारी को सकती है कांग्रेस-बीजेपी की पहली सूची, कांग्रेस ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

हरियाणा में टिकटों को लेकर जहां माथापच्ची चल रही है वहीं उम्मीदवारों की सांसे भी थम रही है. फिलहाल जेजेपी औऱ आप पार्टी के अवाला किसी भी दल ने अपनी एक भी टिकट नहीं दिया है.

इसी को लेकर कल दिल्ली में भाजपा की मीटिंग में भी चर्चाएं की तो कांग्रेस भी उम्मीदवारों के लेकर सतर्क है. कयास लगाए जा रहे है कि सभी दल नवरात्र में अपनी सूची जारी कर सकते है. बीजेपी जहां पहले नवरात्र को 50 को कांग्रेस 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. वहीं INLD भी कह चुकी है कि वे नवरात्र के पहले दिन अपनी सूची जारी करेंगे.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने अपने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. कांग्रेस के लिए अब 25 की जगह 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते है, वहीं कांग्रेस से लड़ने के लिए प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए अब तक करीब 1150 आवेदन आए हैं। चंडीगढ़ मुख्यायल में 550, नई दिल्ली में 600 आवेदन आए हैं।