भारी बाढ़ की चपेट में आए प्रयागराज के ग्रामीण इलाके, प्रशासन से लोगों को नहीं मिल रही मदद

खबरें अभी तक। प्रयागराज में उफनाई गंगा नदी और यमुना नदी का प्रकोप अब ग्रामीण इलाके के लोगों को महंगा पड़ रहा है। प्रयागराज के कई ग्रामीण इलाके पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा और यमुना के पास रह रहे ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रयाग के कई ग्रामीण इलाके पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों का कहना है कि वह अपना घर छोड़ नहीं सकते हैं और प्रशासन की तरफ से कोई कोई मदद नहीं मिल रही है। न ही उनके लिए कोई राहत शिविर बनाए गए है और न खाने-पीने का कोई व्यवस्था की गई है। लोगों के घर पानी में डूब चुके है। ऐसे में उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।