आचार संहिता लगते ही कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने लौटाई तमाम सरकारी सुविधाएं

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद: चुनाव अचार संहिता लगने के बाद आज हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने तमाम सरकारी सुविधाएं लौटा दी हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी और ड्राइवर को चंडीगढ़ भेज दिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही दिवाली के बाद वह एक बार फिर चंडीगढ़ में मिलेंगे।

चुनाव आचार संहिता लगते ही कैबिनेट मंत्री ने मिली तमाम सरकारी सुविधाएं लौटा दी हैं। सबसे पहले उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी और ड्राइवर को विदा करते हुए चंडीगढ़ भेज दिया हालांकि इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद वह एक बार फिर चंडीगढ़ में मिलेंगे विपुल गोयल ने कहा कि आज से चुनावी बिगुल बज चुका है और अब जनता अपना आशीर्वाद और पार्टी जो दायित्व देगी उसे फिर से निभाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगते ही सब सुविधाएं लौटाने का फैसला किया है और अब वह अपनी प्राइवेट गाड़ी से जनता के बीच जाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार फिर से बनने जा रही है और हरियाणा मे पार्टी जीत का इतिहास बनाएगी।