देखिए दिल्ली से केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस Live

ख़बरें अभी तक। Delhi: Central Election Commission press conference live: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा-महाराष्ट्र में 2 नवंबर, 9 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में इससे पहले इन राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होंगी.

हरियाणा में 1.3 लाख EVM मशीनों का होगा इस्तेमाल- आयोग

हरियाणा में 1.28 करोड़ वोटर-आयोग

महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ वोटर- आयोग

हरियाणा में 1.03 लाख बैलेट यूनिट हैं, जबकि महाराष्ट्र में 1.8 लाख बैलेट यूनिट, 1.28 लाख CU और 1.39 लाख वीवीपैट मशीनें हैं- आयोग

सुनील अरोड़ा ने बताया कि आज से दोनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

तारीखों का ऐलान से नतीजे तक, यह है पूरी प्रक्रिया

विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव घोषणा करने के सात दिन के अंदर आयोग को नोटिफिकेशन जारी करना होता है। नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सातवें दिन नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। नामांकन भरने के अंतिम दिन के बाद अगले दिन चुनाव अधिकारी उम्मीदवारों के फॉर्म की छंटनी करता है। छंटनी करने बाद दो दिन का समय नाम वापसी के लिए दिया जाता है- आयोग

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा
4 अक्तूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
7 अक्तूबर तक नामंकन वापसी
21 अक्तूबर को मतदान
24 अक्तूबर को मतगणना
आज से आचार संहिता लागू