हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखो का हुआ ऐलान, 21 अक्तूबर को चुनाव, तो 24 को वोटिंग की गणना

चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 21 अक्तूबर को हरियाणा में चुनाव करवाए जाएंगे, वहीं गणना 24 अक्तूबर को होगी.

इस बार के चुनाव में1.38 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा वहीं हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर तक होगा. बता दें कि हरियाणा में इस समय 1.28 करोड़ मतदाता हैं.

साथ ही चुनाव आयोग ने उम्मीदावों के लिए भी कुछ लिमिटेशन रखी है. इस बार के चुनाव में एक उम्मीदवार 28 लाख से ज्यादा चुनाव प्रचार में खर्च नहीं कर सकता. वहीं उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकार्ड की जानकारी देनी होगी. साथ ही कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.  वहीं ईवीएम-वीवीपैट का होगा मिलान भी किया जाएगा.

साथ ही 4 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन तो जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस लेना चाहते है वो 7 अक्टूबर को नाम वापस ले सकते है जो नाम वापिस लेने की अंतिम तारिख है.