बिलासपुर के खेल मैदानों में पसीना बहा रहे हैं युवा, रंग ला रहा है अब देश में फिट इंडिया अभियान

ख़बरें अभी तक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को स्वस्थ रखने के लिये योगासन को महत्व दिया गया है। वहीं युवाओं को नशें से दूर रखनें और तंदरूस्त रखने के लिये खेलेगा इंडिया तो फिट रहेगा इंडिया का नारा देकर नई मुहिम शुरू की गई है। देश भर के खेल केंद्रों में इस मुहिम को बल दिया जा रहा है। वहीं, बिलासपुर जिला के सभी खेल प्रशिक्षण केंद्रों में भी युवा वर्ग खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपना पसीना बहा रहा है। सभी खेल के मैदानों में युवाओं को विभिन्न खेलों में कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वह प्रदेश के लिए मैडल तो हासिल कर ही सके बल्कि खुद को तंदरूस्त भी रख सके। वहीं खेल छात्रावास प्रभारी प्रदीप कालिया का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों को स्वस्थ रखने के उदेश्य को लेकर फिट इंडिया का जो नारा दिया गया है वह बच्चों के भविष्य के लिए एक सुखद सकेंत है।

वहीं, कबडडी कोच अशोक शर्मा का कहना है कि बच्चो को फिट इंडिया को लेकर बच्चों का खूब प्रैक्टिस करवाई जा रही है ताकि नषे से वह बचे रहें। वहीं, साईं प्रभारी जयपाल चंदेल का कहना है कि इस अभियान के तहत खेलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और बच्चों के स्वास्थय को लेकर जागरूता भी प्रदान की जा रही है। वहीं, होस्टल के ट्रेनी बच्चों का कहना है कि उन्हे खुद को फिट रखना है औरों को भी यही संदेश देना है जिसके लिये वह सुबह शाम ग्राउंड में कड़ी मेहनत करते हैं। ताकि आने वाले समय में प्रदेश और देश के लिये मैडल हासिल कर सकें। केंद्र सरकार की फिट इंडिया की यह मुहिम बच्चों में नया जोश भरने और उन्हे स्वस्थ रखने के लिये जहां कारगर साबित हो सकती है वहीं नशे के प्रति आकर्षित होते हुये युवाओं को नशे जैसी सामाजिक कुरीति से दूर रखने में भी अहम भूमिका अदा करेगी।