बजट पर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल प्रतिक्रिया,जानिए

खबरें अभी तक। चंडीगढ़: देश के वित्त मंत्री अरुण जेतली की तरफ से आम बजट पेश किए जाने के बाद प्रैस कांफ्रैस करते पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा है कि इस बजट में पंजाब के हाथ सिर्फ निराशा लगी है। उन्होंने कहा कि बजट में पंजाब के लिए कोई खास ऐलान नहीं किया गया।

मनप्रीत बादल ने कहा कि बजट में कस्टम ड्यूटी बड़ा दी गई है,जिसके साथ महंगाई बढ़ेगी और सूबे को 15 से 20 करोड़ का नुक्सान होगा। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों की ओर ही ध्यान नहीं दिया गया है।

वहीं पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने बजट की प्रशंसा करते हुए इसे किसानों और गरीबों के हित का बजट बताया। उनके अनुसार किसान की फसल के ऊपर उसकी लागत का 50% मुनाफा सुनिश्चित करना और नई मंडियां बनाना किसानों के हित में है।

इसके अलावा गरीबों के लिए एक लाख का फंड तथा 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी देना एक बहुत अच्छा कदम है। गरीबी रेखा से नीचे आने वालों को नए मुफ्त गैस कनैक्शन देना भी इसी सिलसिले की एक कड़ी है।