जैश-ए-मोहम्मद द्वारा धमकी दिए जाने पर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर

खबरें अभी तक। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा रेलवे स्टशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे पुलिस आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर है। स्टेशन पर आने जाने वाली हर ट्रेन और यात्रियों को चेक किया जा रहा है इसके अलावा यात्रियों के सामान की भी गहनता से जांच की जा रही है।

रेलवे पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि लगातार पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। रेलवे स्टेशन पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो उससे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जैस-ए-मोहम्मद द्वारा देश भर के कई रेलवे स्टेशनों और मंदिरो को बम से उड़ाने की धमकी साधारण डाक के माध्यम से एक पत्र से स्टेशन मास्टर के एसएस को मिली है।