JJP ने इस बड़े नेता को किया अपनी पार्टी से निष्कासित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप

जननायक जनता पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने बताया कि उमेद लोहान ने 3 दिन पूर्व नारनौंद हलके के सिसाय गांव के पार्टी विरोधी गतिविधियां की थी। पार्टी ने इस संबंध में उमेद लोहान को नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर अंदर जवाब मांगा था,लेकिन उमेद लोहान ने पार्टी को कोई जवाब नहीं दिया। इसके अलावा उमेद लोहान को जन सम्मान दिवस के लिए महम का प्रभारी बनाया गया था लेकिन आज तक एक बार भी महम में पार्टी के प्रभारी के तौर पर न तो वर्करों की मीटिंग ली और ना ही किसी की ड्यूटी लगाई।


डॉ बांगड़ ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के कारण तथा नोटिस का जवाब ना देने के कारण अनुशासन समिति ने उमेद लोहान को तुरंत प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।