पाक में हिंदू लड़की की हत्या, कराची में सड़कों पर निकले प्रदर्शनकारी

खबरें अभी तक। पाकिस्तान में सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी की हत्या का विरोध होना शुरू हो गया है. देर रात कराची की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मेडिकल की छात्रा नम्रता की लाश उसके हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी. उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी. नम्रता के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था की नम्रता ने आत्म हत्या नहीं की है उसकी हत्या हुई है।

इस हत्या के विरोध में कराची में देर रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और प्रदर्शन किया. इन लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नम्रता की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. इस मामले में हिन्दू समाज के लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं.