दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद में डेंगू ने दी दस्तक

ख़बरें अभी तक: जैसे ही मौसम करवट बदल रहा है। वैसे ही डेंगू ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। यदि बात की जाए दिल्ली से  सटे गाजियाबाद की तो यहां फिलहाल अभी तक  कुल 12 मरीजों के अंदर डेंगू के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है उधर प्रशासन द्वारा भी इसे पूरी तरह गंभीरता से लिया जा रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल में 10 बेड अतिरिक्त रखे गए हैं। ताकि किसी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी बड़े अस्पतालों को भी साफ तौर पर निर्देश दिए हैं  कि वह इमरजेंसी के लिए अपने अस्पताल में 10 बेड आरक्षित रखें। इसके अलावा छोटे अस्पतालों को  भी 5 बेड अतिरिक्त रखने के आदेश दिए है। साथ ही  एक टीम जगह-जगह सर्वे कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है उन्हें बताया जा रहा है कि कहीं भी पानी भरा हुआ ना रखें। और कूलर आदि का भी पानी साफ रखें और जगह-जगह छिड़काव कराएं और अपने आसपास पूरी तरह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि डेंगू का मच्छर न पनप पाए।