कुल्लू: सायर साजे की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, देवी देवताओं की होगी विशेष पूजा

ख़बरें अभी तक: जिला कुल्लू में मंगलवार को मनाए जाने वाले सायर उत्सव की तैयारियों में ग्रामीण जुट गए हैं। मंगलवार को मनाए जाने वाले सायर साजा को जिला कुल्लू में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं जिला भर के मंदिरों में विशेष रूप से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी की जाएगी। सायर संक्रांति के साथ ही उझी घाटी हलाण, मणिकर्ण घाटी के पड़ेई, धारगण, व्यासर, तांदला, शांघड़ और बागन आदि स्थानों पर शौयरी मेलों का भी आगाज होगा। वही, सायर पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहरी क्षेत्रों में भी लोगों ने सायर पर्व की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रो में घर आए मेहमानों को पारंपरिक व्यंजन सिड्डू, भल्ले और देसी घी के पकवान परोसे जाएंगे।

घाटीवासी लालचंद ठाकुर, सुतीश, कमल, चंदेराम, राजेश, मोहन, महेश, चुन्नी लाल, कैलाश, सुरेश, कोमल ने कहा कि सायर पर्व के अवसर पर घर-घर जाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति को संजोए रखने के लिए इन परंपराओं को निभाना सायर पर्व प्रमुख त्यौहारों में से एक है। सात दिनों तक गांवों में जूब देने व मेलों का आयोजन चलता रहेगा। जिला देवी-देवता कारदार संघ के अध्यक्ष जयचंद ठाकुर ने कहा कि सायरी साजा पर्व को कुल्लू में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व के मौके पर देवी-देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और  देवी-देवताओं को विभिन्न प्रकार के भोग भी लगाए जाएंगे।कुल्लू: सायर साजे की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, देवी देवताओं होगी की विशेष पूज