बिलासपुर के मयंक वैद ने बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड,  50 घंटे में तय किया लंदन से पेरिस का सफर

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले एक युवक मयंक वैद ने विश्वस्तर पर आयोजित एंड्यूरोमैन त्रिथलोंन प्रतियोगिता में नया वर्ल्ड रिकार्ड बना कर जहां पहले ऐशियन होने के साथ साथ पहले भारतीय होने का गौरव प्राप्त किया है वहीं प्रदेश और अपने जिला का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन किया है।

इस कठिन प्रतियोगिता में मंयक वैद ने लंदन से पेरिस तक का तिहरे सफर के चैलेंज को महज 50 घंटे 24 मिनट में पूरा करके नया रिकार्ड बनाया है। मयंक वैद ने लंदन से डेबर तक 140 किलोमीटर दौड़, फ्रांस तट की 34 किलोमीटर तैराकी व पेरिस तक 290 किलोमीटर की साइक्लिंग की है, और बतौर भारतीय विश्व में सब से कम समय में ऐसा करने वाले ट्रायएथलीट बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

बता दें कि मयंक वैद मूलत बिलासपुर जिला के नोआ गांव के निवासी है और इस समय हांगकांग में  रहते हैं। इससे पहले भी मयंक वैद अल्ट्रा मैन आस्ट्रेलियन, व् सहारा मरुस्थल, कच्छ के रण गुजरात में भी विश्व स्तरीय प्रतियोगितायें जीत चुके हैं।